Bihar News : अनुराग जोशी ने एसबीआई पटना सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला

Edited By:  |
BIHAR NEWS

PATNA :श्री अनुराग जोशी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पटना सर्कल के नए मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager - CGM) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। यह सर्कल बिहार और झारखंड राज्यों में फैली 1,598 शाखाओं और ₹4.16 ट्रिलियन के व्यवसायिक पोर्टफोलियो की देखरेख करता है। उनका कार्यभार 25 जुलाई से प्रभावी हुआ।

श्री जोशी एक अनुभवी और वरिष्ठ बैंकर हैं, जिन्हें बैंकिंग क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने वर्ष 1995 में एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उन्होंने देश और विदेश में विभिन्न प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं, जिनमें बेंगलुरु सर्कल (एनडब्ल्यू-II) में महाप्रबंधक, यूनाइटेड किंगडम में एसबीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), तथा मुंबई स्थित कॉर्पोरेट सेंटर में उप महाप्रबंधक (नैतिकता एवं व्यावसायिक आचरण) शामिल हैं।

अपने नवीनतम कार्यकाल में, श्री जोशी ने कॉर्पोरेट संप्रेषण और विपणन विभाग में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने एसबीआई की ब्रांडिंग और विपणन पहलों का नेतृत्व किया।व्यवसायिक रणनीति, प्रशासनिक दक्षता और ग्राहक सेवा के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए, उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे पटना सर्कल में बैंकिंग परिचालन को और अधिक सशक्त बनाएंगे। श्री जोशी वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने, ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देने के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।