BIHAR NEWS : महावीर मंदिर पटना के पास टीओपी का उद्घाटन, 24 घंटे रहेगी पुलिस की कड़ी निगरानी

Edited By:  |
bihar news

पटना : राजधानी पटना में बढ़ती भीड़, आपराधिक घटनाओं और आम लोगों की परेशानी को कम करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार ठोस कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के समीप टीओपी (टेम्पररी आउट पोस्ट) का उद्घाटन पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया.

इस मौके पर कोतवाली डीएसपी (विधि-व्यवस्था) समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी और थाना के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. महावीर मंदिर और पटना जंक्शन क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और यात्री आते-जाते हैं,ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए इस टीओपी की स्थापना की गई है.

कोतवाली डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बढ़ती भीड़,मेट्रो निर्माण कार्य और अंडरपास/सब-वे के कारण इस क्षेत्र में विशेष सतर्कता की आवश्यकता थी. इसी को ध्यान में रखते हुए टीओपी बनाया गया है,ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अपराध पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

टीओपी में24घंटे पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए‘तीसरी आंख’से लगातार निगरानी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी,जिससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके.

पटना से विवेक कुमार रॉय की रिपोर्ट--