BIHAR NEWS : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जारी किए दो परीक्षाओं के रिजल्ट, जल्द आएंगे दो और परिणाम

PATNA : राज्य सरकार की ओर से युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मुहैया कराने के लक्ष्य को हासिल करते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दो प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। अब तक लगभग 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा जा चुका है और अब नया लक्ष्य एक करोड़ रोजगार देने का रखा गया है।
आगामी महीनों में एसएससी तीन बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें करीब 12,543 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अगस्त में क्षेत्र सहायक के 201 पदों के लिए लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। इसके अतिरिक्त द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 12,199 पद और प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
एसएससी ने कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) पद के लिए भी परीक्षा प्रक्रिया तेज कर दी है। गया और सीवान जिलों को छोड़कर बाकी 25 जिलों का परिणाम पहले ही जारी हो चुका है, जबकि इन दो जिलों का रिजल्ट भी जल्द प्रकाशित किया जाएगा। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी के 238 पदों के लिए 11 मई को और कल्याण व्यवस्थापक/निम्नवर्गीय लिपिक के 56 पदों के लिए 29 जून को लिखित परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं।
इसके अलावा जल्द ही चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 1,481 पदों और कार्यालय परिचारी के 3,727 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। आयोग इन परीक्षाओं की तैयारियों के अंतिम चरण में है। एसएससी अध्यक्ष श्री आलोक राज ने बताया कि अब आयोग वर्ष में तीन से पांच परीक्षाएं आयोजित करता है और निर्धारित समय में परिणाम भी जारी करता है, जिससे विभागों में खाली पदों को जल्दी भरा जा सके। राज्य सरकार का उद्देश्य 1 करोड़ युवाओं को सरकारी रोजगार देना है और इस दिशा में भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।