BIHAR NEWS : महाबोधि महाविहार में विश्व शांति के लिए 10 दिवसीय 37वां निंगमा मोनलाम चेनमो का शुभारंभ
बोधगया : गया के महाबोधि महाविहार के पवित्र परिसर में विश्व शांति के लिए 10 दिवसीय 37वां निंगमा मोनलाम चेनमो का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर देश-विदेश से आए हजारों भिक्षु, नन, लामाओं और श्रद्धालुओं ने शांति, करुणा और समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थनाएं की.
कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर परिसर पवित्र मंत्रोच्चार से गूंज उठा. निंगमा परंपरा के वरिष्ठ आध्यात्मिक गुरुओं और रिनपोचेज़ के नेतृत्व में मंदिर के चारों दिशाओं में विशेष अनुष्ठान संपन्न कराए गए.
बीटीएमसी द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया. रंग-बिरंगे प्रार्थना ध्वज,पवित्र स्क्रॉल,अनुष्ठान टोरमा और पुष्प सज्जा से सजा महाबोधि परिसर आध्यात्मिक और उत्सवी वातावरण में डूबा नजर आया.
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की मर्यादा बनाए रखते हुए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति ने आयोजन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं.
दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन प्रार्थना,ध्यान और धार्मिक अनुष्ठान होंगे,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट---