BIHAR NEWS : गृहमंत्री सम्राट चौधरी बोले- उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार करेगी काम
पटना : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने कई कानून बनाकर उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया है. आयोग के द्वारा काफी अच्छा काम बिहार में हो रहा है. उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए डिजिटल तकनीक को अपनाया जाएगा. बिहार सरकार प्रयास करेगी कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उपभोक्ताओं के पक्ष में काम किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मंत्री,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लेशी सिंह ने कहा कि,हम सभी उपभोक्ता हैं,हर उपभोक्ता को सम्मान,स्वेच्छा और न्याय का अधिकार है. झूठे विज्ञापन,छुपे हुए शुल्क,फेक रिव्यू,झूठे डिस्काउंट आदि उपभोक्ताओं को धोखे में डालने के नए तरीके हैं. इसलिए उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है,यही जागरूकता उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पटना उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान ने कहा कि,जब कोई व्यक्ति वस्तु या सेवा के बदले मूल्य चुकाता है तब उसे गुणवत्ता की सुरक्षा और न्याय मिलना उसका वैधानिक अधिकार है.
आज आधुनिक बाजार में कई प्रकार से उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान की जाने लगी हैं,ई-कॉमर्स के विकास के कारण वस्तु एवं सेवाओं को लेने के लिए बाजार जाने की आवश्यक्ता नहीं है. इससे जहां सुविधाएं बढ़ी तो कई समस्याएं भी हुईं. इन बदलावों को देखते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 लाया गया. यह उपभोक्ताओं के लिए एक कवच बनकर उभरा है. यह अधिनियम बेहतरीन तरीके से उपभोक्ताओं के पक्ष में उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रयासरत है.
राज्य के महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि,आज देश का हर नागरिक उपभोक्ता है. उपभोक्ता होने के कारण उसके कुछ अधिकार हैं और उन अधिकारों से वंचित होने पर न्याय पाने का यह एक विधि द्वारा स्थापित आयोग है,जिला के स्तर पर,राज्य के स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर यह है. जो उपभोक्ता किसी प्रकार प्रताड़ित हैं,पीड़ित है उन्हें न्याय देने के लिए इस आयोग का गठन किया गया है.
इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार, बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी बातें रखीं. वहीं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, पटना के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्र एवं सदस्य रजनीश कुमार को पूरे देश में उपभोक्ता वादों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--