BIHAR POLITICS : जातीय जनगणना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम, एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक

CHHAPRA : एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता छपरा परिसदन में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देश में पहली बार जातीय जनगणना कराने का अभूतपूर्व और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस जनगणना से देश की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति की वास्तविकता सामने आएगी जिससे सरकार को हर वर्ग के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आसानी होगी। यह निर्णय "सबका साथ, सबका विकास" की नीति को मजबूती देगा और देश के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।
साथ ही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना काल से ही जातीय जनगणना का विरोध करती रही है, उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी जातीय जनगणना का विरोध किया था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करती आई है और केवल चुनावी लाभ के लिए जातीय जनगणना की बातें करती है जबकि असलियत यह है कि कांग्रेस कभी इस प्रक्रिया के पक्ष में नहीं रही।
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नहीं सिर्फ जातीय जनगणना कराएगी बल्कि इसके साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर भी विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिससे नीतिगत निर्णयों को मजबूती मिलेगी और वंचित वर्गों के लिए योजनाओं का निर्माण अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा। प्रेस वार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, आरएलएम के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र साह, जदयू महासचिव इंजीनियर प्रभाष शंकर, चंद्र भूषण पंडित, मोहम्मद फिरोज, रमाशंकर शांडिल्य, बलवंत सिंह, सुशील कुमार सिंह और शुभम वर्मा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।