BIHAR NEWS : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले-10 से 27 फरवरी तक 10 करोड़ लोगों को दी जाएगी फायलेरिया की दवा

Edited By:  |
bihar news

पटना: सूबे को फायलेरिया से मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 फरवरी से बड़े स्तर पर अभियान की शुरुआत करने जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को ऊर्जा नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में विस्तार से इसकी जानकारी दी.

मंगल पांडेय ने बताया कि10 फरवरी से 27 फरवरी तक 10 करोड़ लोगों को फायलेरिया की दवाई दी जाएगी,11 फरवरी को 1 करोड़ लोगों के फायलेरिया की दवाई खिलाकर एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंगल पांडेय ने कहा किसिर्फ एक साल में ही 18 हजार लोगों के हाइड्रोसील ऑपरेशन हुए हैं. उन्होंने कहा किफायलेरिया मुक्त बिहार बनाने की दिशा में 38 जिलों के 300 प्रखंडों को चिह्नित किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा किइस काम के लिए 1 करोड़ 50 हजार से अधिक जीविका दीदी की मदद ली जाएगी.

पटना से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट---