Bihar News : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2025 की तैयारियां पूरी, उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे कई मंत्री

Edited By:  |
bihar news

गया जी : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में शनिवार को इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा.

कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, गया जिला के प्रभारी मंत्री, पर्यटन मंत्री सहित अन्य कई मंत्री, विधायक, सांसद, विधान पार्षद व गणमान्य लोग शामिल होंगे.

इसको लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह मेला 6 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलेगा. इसमें देश-विदेश से लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड करेंगे. तीर्थ यात्रियों के आवासन, आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई है. शहर में प्रमुख प्रवेश करने वाले मार्गों पर पार्किंग बनाया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र में वही वाहन चलेंगे, जिन्हें पास निर्गत किया गया है. मुख्य रूप से बैटरी वाली गाड़ियां चलेंगी, ताकि यात्रियों को जाम से मुक्ति मिले.

इसके अलावा जगह-जगह शिविर बनाए गए हैं,जहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा मेला परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. संवाद सदन समिति में कंट्रोल रूम बनाया गया है,जहां यात्री हर तरह की जानकारी ले सकेंगे. स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर चाय,बिस्कुट,नाश्ता आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है.

प्रशासनिक स्तर पर भी अच्छी व्यवस्था की गई है. कई जगह स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है,जहां तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पिंडवेदियों को रंगो-रोगन किया गया है,जहां तीर्थयात्री पिंडदान कर्मकांड करेंगे. मुख्य रूप से देवघाट,फल्गु नदी,सीताकुंड,अक्षयवट,विष्णुपद मंदिर,प्रेतशिला,उत्तर मानुष,रामकुंड सहित विभिन्न पिंडवेदियों की साफ-सफाई की गई है. उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियां आएंगे,जिनके रहने के लिए धर्मशाला सहित गांधी मैदान में कॉटेज भी बनाया गया है. इसके अलावा शहर के होटलों में भी यात्री विश्राम कर सकेंगे.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट---