BIHAR NEWS : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे तख्त पटना साहिब, दरबार में टेका माथा
पटना : भाजपा के नव नियुक्ति कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन बुधवार को तख्त पटना साहिब में नतमस्तक हुए और गुरु महाराज का सुकराना किया. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, मंत्री दिलीप जयसपाल, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक रत्नेश कुशवाहा मौजूद रहे. तख्त पटना साहिब के ग्रन्थी साहिब द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया गया. तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, सदस्य महिन्दपाल सिंह ढिल्लो, हरपाल सिंह जोहल, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह, कृपाण भेंट की गई. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने गुरु गोबिन्द सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब के दर्शन भी किए.
जगजोत सिंह सोही ने कहा कि तख्त पटना साहिब गुरु गोबिन्द सिंह जी का जन्म स्थान है और समुचे सिख पंथ के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साल में दो बार तख्त साहिब नतमस्तक हो चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो पूर्ण आस्था तख्त साहिब में है. उनका तख्त पटना साहिब कमेटी को हर समय मिलता रहता है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नुमाईंदे, मुख्यमंत्रियों से लेकर सरकारों में मंत्रीगण, प्रशासनिक अधिकारी जो कोई भी अगर पटना की धरती पर आता है तो वह तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने के लिए अवश्य पहुंचते हैं. आज भी उसी कड़ी में भाजपा के नवनियुक्ति कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन गुरु महाराज का सुकराना कर आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे.