BIHAR NEWS : पटना में म्यूटेशन आवेदनों की समीक्षा, एक हफ्ते में लंबित मामलों का होगा निष्पादन

Edited By:  |
bihar news

पटना:नगर आयुक्त,पटना नगर निगम द्वारा म्यूटेशन (नामांतरण) से संबंधित प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. आयोजित समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि पटना नगर निगम के सभी छह अंचल में कुल 8,422 म्यूटेशन आवेदन प्राप्त हुए हैं,जिनमें से अब तक 6,701 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है.

अंचलवार निष्पादित म्यूटेशन आवेदनों का विवरण निम्न

अजीमाबाद अंचल–1,204

बाँकीपुर अंचल–964

कंकड़बाग अंचल–872

नूतन राजधानी अंचल–1,213

पाटलिपुत्र अंचल–1,976

पटना सिटी अंचल–472

समीक्षा बैठक में म्यूटेशन/नामांतरण से संबंधित लगभग 15 प्रतिशत आवेदन लंबित हैं. इस बात से नगर आयुक्त को अवगत कराया गया जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित म्यूटेशन आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए.

साथ ही,नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में म्यूटेशन (नामांतरण) से संबंधित आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए,ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--