BIHAR POLITICS : रघुनाथपुर में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, नीरज कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष पर बोला हमला

Edited By:  |
bihar news

SIWAN : रघुनाथपुर प्रखंड में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, इस अवसर पर राज्य और केंद्र से एनडीए के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। सम्मेलन में हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली, जिससे आयोजन को ऐतिहासिक सफलता मिली।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष खासकर कांग्रेस और राजद पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा घुनाथपुर जो कभी आतंक के साए में जी रहा था, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शांति और सुकून की राह पर है। अब यहां माता सीता का मंदिर भी बन रहा है, जिसकी लागत ₹892 करोड़ है और इसे राज्य सरकार अपने संसाधनों से बना रही है।

नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी खुद को जननायक कह रहे हैं, लेकिन यह जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान है। वे पूर्णिया में बुलेट से घूम रहे हैं, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर भी निशाना साधा।

नीरज कुमार ने कहा तेजस्वी यादव जो कभी ड्राइविंग सीट पर बैठा करते थे, अब ड्राइवर बनने लायक भी नहीं बचे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बिना हेलमेट के बुलेट चला रहे हैं यही उनकी लापरवाह राजनीति को दर्शाता है। कार्यक्रम में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, वक्ताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।