BIHAR NEWS : पटना स्थित राजद कार्यालय में शाने गुरू (सदाशिव शाने) जी का जयन्ती मनाया गया

Edited By:  |
bihar news

पटना : स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, समाज सुधारक और महान लेखक सदाशिव शाने गुरूजी की जयंती राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल जी ने कहा कि इन्होंने समाज में प्रेम, समरसता और छूआछूत के खिलाफ संघर्षों को बढ़ावा दिया. इन्होंने 1930 में शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर गांधी जी के साथ असहयोग आन्दोलन में भाग लिया.

उन्होंने आगे कहा कि शाने गुरू जी अपने सरल जीवन, निस्वार्थ सेवा और साहित्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं.

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, डॉ. कुमार राहुल सिंह, संजय यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अंबेडकर, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, हरेंद्र कुशवाहा, कुमर राय, दुर्गेशयादव, जेम्स कुमार यादव, सरदार रणजीत सिंह, राजेश यादव, महताब आलम, उपेंद्र चंद्रवंशी, शैलेश यादव,चंदेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश कुमार यादव,शिवेंद्र कुमार तांती, विमल राय, संजय कुमार यादव, दिनेश कुमार राम, कौशल कुमार, डॉ राजेश कुमार यादव, दीपक मांझी, विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.