BIHAR NEWS : दानापुर के गंगा घाट पर मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Edited By:  |
bihar news

दानापुर : मकर संक्रांति के अवसर पर दानापुर के फक्कड़ महतो घाट पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. लोगों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की और गरीबों व जरूरतमंदों को दान-पुण्य किया.

मकर संक्रांति का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ भी प्रयागराज में आज के दिन स्नान किये थे और कुम्भ ऋषि से मकर संक्रांति की कथा सुने थे.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट---