BIHAR NEWS : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का CSC के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण प्रारंभ
पटना:बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग (सामाजिक सुरक्षा निदेशालय) द्वारा राज्य में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा का सोमवार को शुभारंभ किया गया.
इस सेवा का शुभारंभ कॉमन सर्विस सेंटर,हुलासचक (बाबनपुरा मोड़ के पास), AIIMSजनिपुर रोड,फुलवारी शरीफ,पटना में आयोजित कार्यक्रम में सचिव,समाज कल्याण विभाग,बिहार,श्रीमती बंदना प्रेयषी,भा.प्र.से. द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को जीवन प्रमाणीकरण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए.
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजन,विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए कुल छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं के अंतर्गत जून, 2025से पेंशन राशि बढ़ाकर₹1100प्रति माह कर दी गई है.
नवंबर, 2025तक राज्य में कुल1.15करोड़ से अधिक (115.50लाख) पेंशनधारियों को₹1295.88करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है.
CSCके माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण
*सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डाटा ई-लाभार्थी पोर्टल पर संधारित है.
*मृत पेंशनधारियों की पहचान और डाटा की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है.
* CSCके माध्यम से यह सेवा पूरे राज्य में67,000से अधिक केंद्रों पर उपलब्ध है. पेंशनधारी अपने आधार कार्ड,बैंक खाता संख्या अथवा लाभार्थी संख्या के आधार पर निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण कर सकते हैं. अत्यधिक वृद्ध और दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण संभव न होने की स्थिति में आईरिस डिवाइस का उपयोग किया जाएगा.
* CSCचयन का आधार: कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड की तकनीकी क्षमता और राज्य के दूरदराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तृत नेटवर्क को देखते हुए03अक्टूबर2025को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक मेंCSCको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों का नि:शुल्क जीवन प्रमाणीकरण करने हेतु चुना गया.
सचिव,समाज कल्याण विभाग,बंदना प्रेयषी ने कहा“सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी,सटीक और भरोसेमंद बनाने की दिशा में आज कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है. यह पहल इसलिए अत्यंत आवश्यक है ताकि पेंशन का लाभ वास्तविक एवं पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंच सके.
यह भी आवश्यक है कि जिन पेंशनधारियों की मृत्यु हो चुकी है,उनके नाम पेंशन सूची से हटाए जाएं,क्योंकि पेंशन केवल जीवित पात्र व्यक्तियों को ही देय है. इसी उद्देश्य से जीवन प्रमाणीकरण के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा.
यदि कोई पेंशनधारी अत्यधिक वृद्ध,अस्वस्थ या दिव्यांग होने के कारणCSCतक नहीं आ सकता,तो विभाग की टीम पंचायत स्तर पर,सामुदायिक भवनों में कैंप लगाकर अथवा उनके घर जाकर जीवन प्रमाणीकरण कराएगी,ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी केवल शारीरिक असमर्थता के कारण पेंशन से वंचित न रहे.
मुझे प्रसन्नता है कि यह लंबे समय से अपेक्षित और अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया आज प्रारंभ हो रही है. इसके लिए मैंCSC,विभागीय पदाधिकारियों एवं फील्ड कर्मियों को धन्यवाद देती हूं. इस पहल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ा डाटा अधिक शुद्ध,अद्यतन और विश्वसनीय होगा तथा वास्तविक लाभार्थियों तक पेंशन का लाभ सही समय पर पहुंचेगा.”
समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र पेंशनधारियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकीCSCकेंद्र पर जाकर समय पर जीवन प्रमाणीकरण कराएं,ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--