BIHAR NEWS : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत 2 जनवरी को आयेंगे पटना, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

Edited By:  |
bihar news

पटना: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के तौर पर जस्टिस सूर्य कांत2जनवरी, 2026को पटना आ रहे हैं. इस दौरान जस्टिस सूर्य कांत3जनवरी, 2026को एडीआर बिल्डिंग,ऑडिटोरियम,प्रशासनिक ब्लॉक,मल्टी लेवल पार्किंग,आई टी बिल्डिंग,आवासीय परिसर,महाधिवक्ता कार्यालय की एनेक्सी और हॉस्पिटल बिल्डिंग समेत पटना हाईकोर्ट की बड़ी योजनाओं के लिए आधारशिला रखेंगे.

इसी दिन जस्टिस सूर्य कांत पटना हाईकोर्ट के ही प्रोग्रामर टीम के द्वारा न्यायिक पदाधिकरियों के लिए ई - एसीआर सॉफ्टवेयर बनाया गया है. ई - एसीआर न्याय एक सुरक्षित तकनीक है,इससे वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) की प्रक्रिया को आधुनिक,डिजिटल और कारगर बनाया जा सकता है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस सूर्यकांत गयाजी में जजों के लिए निर्मित होने वाले गेस्ट हाउस का डिजिटल तौर पर उद्घाटन करने के साथ ही साथ पटना जिला के पोठही,पुनपुन ब्लॉक स्थित बिहार न्यायिक अकादमी के नए परिसर के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह में फिजिकल रूप से भाग लेंगे.

इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह समेत अन्य जज उपस्थित रहेंगे.

पटना हाईकोर्ट ने302.56करोड़ की अनुमानित लागत से46, 675वर्ग मीटर क्षेत्र में राज्य सरकार के विधि विभाग की देखरेख में आधारभूत संरचना को विस्तृत तौर पर आगे बढ़ाने के कार्य की शुरुआत की है.

इन योजनाओं से न्याय दक्षता, आधुनिक सुविधाएं और न्याय व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.