BIHAR NEWS : ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

Edited By:  |
bihar news

पटना:बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी कुर्सी संभालना शुरु कर दिया है. विभागों का बंटवारा होने के बाद शनिवार को कई मंत्री अपने कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने मंत्री का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके अलावा खेलमंत्री श्रेयसी सिंह और पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने भी अपने अपने विभागीय कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया है.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कल विभाग मिला, आज पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के विजन को जमीन पर उतारने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे. राज्य की आर्थिक उन्नति के लिए ग्रामीण सड़कों का बेहतर रहना जरुरी है. पूरे साल तक उपयोग में आने वाली सड़कें बनाई जाएगी. प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. 5 साल में सड़कों को और बेहतर बनाया जाएगा.