BIHAR NEWS : सीएम की समृद्धि यात्रा पर संजय सरावगी ने कहा- पहले भी प्रगति यात्रा में 50 हजार करोड़ के प्रस्ताव हुए थे पास

Edited By:  |
bihar news

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. भागलपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी प्रगति यात्रा पर निकले थे. उस दौरान लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराए गए थे और कई योजनाओं पर काम भी शुरू हुआ था. इस यात्रा के माध्यम से किए गए कार्यों की समीक्षा भी होगी और जनता को इसका जवाब भी मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन जनता के बीच जाकर होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विकास के दावे जमीन पर कितने उतरे हैं.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--