BIHAR NEWS : मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में सरकारी बस स्टैंड का किया निरीक्षण, कहा-बस स्टैंड का जल्द किया जाएगा कायाकल्प
नालंदा : बिहार के परिवहन मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार की सुबह बिहारशरीफ स्थित सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, लेकिन अब यह खंडहर नहीं रहेगा. जल्द से जल्द यहां नए बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा और कार्यालय भी खोला जाएगा.
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस बस स्टैंड से48बसों का परिचालन हो रहा है,जबकि स्टाफ की भारी कमी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से7-7बसें मुख्यालय तक परिचालन के लिए दी गई है. इसके अलावा राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर नई बसों की खरीद की जा रही है,ताकि आम लोगों को सुगम और सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके.
बता दें कि तीन मंजिला बस स्टैंड का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. आए दिन भवन से मलबा गिरता रहता है,जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. यात्रियों के लिए सिर छुपाने तक की उचित व्यवस्था नहीं है.
ऐसे में श्रवण कुमार के परिवहन मंत्री बनने के बाद इस बस स्टैंड के दिन फिरने की उम्मीद बढ़ गई है. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि बस स्टैंड का कायाकल्प जल्द किया जाएगा.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट---