BIHAR NEWS : बिहार में शिक्षा को लेकर बड़ा एलान, अब हर प्रखंड में छात्रावास

Edited By:  |
bihar news

पटना : राज्य के सभी प्रखंडों में एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। आगामी 5 वर्षों में राज्य के सभी 534 प्रखंडो में इनका निर्माण करा लिया जाएगा। वर्तमान में राज्यभर में 139 छात्रावास संचालित हैं और 60 नए छात्रावासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें कुछ जगहों पर निर्माण कार्य जारी है। ये बातें शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन ने सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताई।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में91आवासीय विद्यालय संचालित है। जहां आवासित छात्र छात्राओं को आवासन एवं पठन-पाठन की उच्च स्तरीय सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इन आवासीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने नीट,जेईई एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में सफलता अर्जित की है।91आवासीय विद्यालयों के अतिरिक्त28अन्य नए विद्यालयों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रत्येक जिले में100बेड वाली सावित्री बाई फुले छात्रावास खोलने की भी योजना है। इसके लिए18जिलों में भूमि आवंटित की जा चुकी है।

मंत्री ने आगे बताया कि इन छात्रावासों में प्रतेक छात्र-छात्राओं को15किलो ग्राम अनाज (9किग्रा चावल/6किग्रा गेंहू) मुफ्त दिया जाता है। साथ ही,बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना के तहत1हजार रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजा जाता है। इन छात्रावासों में शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य शैक्षणिक सुविधाएं मौजूद है।

वर्ष2025-26में मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का लाभ1लाख53हजार506छात्र-छात्राओं को लाभ दिया गया है। एससी-एसटी छात्रों के लिए विभाग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना चला रही है। एससी-एसटी समुदाय के लोगो को अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष2025-26में127.50करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है। इसके तहत हत्या के मामले में पीडित के आश्रित को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान है। इसमें अबतक कुल107मामलों में आश्रितों को नौकरी दी गई है,जबकि1477आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

बिहार महादलित विकास मिशन इन समुदाय के लोगो के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहा है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में9हजार718विकास मित्र तैनात किये गए है। एससी-एसटी टोलो में अबतक4हजार808सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण किया गया है। थरुहट क्षेत्र के विकास के लिए विभाग के स्तर से समेकित थरुहट विकास अधिकरण का गठन किया गया है। जहां अबतक357योजनाएं ली गई हैं,जिनमें279योजना पूर्ण कर ली गई है तथा78पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वर्ग1से लेकर10तक के छात्रों की छात्रवृति दोगुनी कर दी गई है। वहीं,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत आईटीआई के लिए75सौ रुपये,डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक एवं अन्य समकक्ष कोर्स के लिए15हजार रुपये,व्यावसायिक तकनीकी शिक्षण कोर्स के लिए25हजार रुपये बढाई गई है।

विभाग के सचिव संदीप आर पुडकलकट्टी ने बताया कि2011की जनगणना के अनुसार एससी-एसटी समुदाय की आबादी17.19प्रतिशत दर्ज की गई,जो2022की जनगणना के अनुसार23.01प्रतिशत हो चुकी है। विभाग इनके उत्थान के लिए कई तरह के योजनाएं चला रही हैं,जिससे इनके विकास को गति मिल सके।

इस मौके पर प्रियंका रानी, निदेशक, गौतम पासवान, अपर सचिव, दीवान जाफर हुसैन खां, विशेष कार्य पदाधिकारी, विनोद कुमार पंकज, आप्त सचिव समेत अन्य मौजूद रहे।