बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज : केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे समेत तमाम भाजपा नेता बगहा में एनडीए प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar mai chunav ko lekar sargarmi tej

बगहा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी जनसंपर्क में लग गई है. चुनावी रैलियां और प्रचार अभियान तेज हो गये हैं. इसी क्रम में बगहा में भी शुक्रवार को चुनावी सभा के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा हुआ है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बगहा के शेरा बाजार पहुंचे. वहीं केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे के साथ यूपी के मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मंच पर मौजूद हैं. बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल औऱ पूर्व मंत्री राजेश सिंह भी मौजूद हैं. बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में बगहा विधानसभा वासियों से मतदान की अपील की है.

सभी नेताओं ने जंगल राज की याद दिलाकर चम्पारण के लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की गुजारिश की है. पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने अपने अपहरण की याद दिलाकर समर्थन मांगा है.