BIHAR ELECTION 2025 : भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, कहा-जनता का भरोसा हमारी ताकत

Edited By:  |
bihar election 2025

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में चुनावी माहौल चरम पर है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

नामांकन से पहले अजीत शर्मा ने नगर भ्रमण यात्रा निकाली. इसमें महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. पूरे रास्ते में कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, लालू यादव और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से शहर का माहौल गूंज उठा. सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से अजीत शर्मा का जोरदार स्वागत किया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा भागलपुर की जनता ने लगातार तीन बार मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है. यह जनता का प्यार और भरोसा ही है जो मुझे सेवा के लिए प्रेरित करता है. इस बार भी जनता का समर्थन हमारे साथ है और मैं उनके विश्वास पर फिर खरा उतरूंगा. नामांकन के दौरान कांग्रेस और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. भागलपुर में अजीत शर्मा की नामांकन यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भर दिया.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--