BIHAR ELECTION 2025 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे पटना, भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में कर रहे सभा
Edited By:
|
Updated :16 Oct, 2025, 12:20 PM(IST)
पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर से वे दानापुर के लिए रवाना हुए.योगी आदित्यनाथदानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन में यहां आये हैं. रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
इसके बाद पटना एयरपोर्ट लौटेंगे और यहां से फिर सहरसा के लिए रवाना होंगे. बीजेपी के उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन में शामिल होंगे और 3:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहां से यूपी के लिए रवानाहोजाएंगे.