BIHAR ELECTION 2025 : राजद ने दानापुर बेली रोड पर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, मीसा भारती ने की पार्टी प्रत्याशी रीतलाल यादव को वोट देने की अपील

Edited By:  |
bihar election 2025

दानापुर : बिहार के दानापुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद ने अपना प्रधान चुनाव कार्यालय दानापुर बेली रोड स्थित महारानी काम्प्लेक्स में खोला है. इस उद्घाटन कार्यक्रम में पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती सहित राजद के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. वर्तमान में दानापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव जेल में बंद हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा है.

गौरतलब है कि रीतलाल यादव ने अदालत से चुनाव प्रचार के लिए अस्थायी रिहाई की मांग की है. लेकिन हाईकोर्ट ने सुनवाई 30 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है. उन्होंने जेल से ही अपना नामांकन दाखिल किया था और अभी फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं. इस प्रकार, दानापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन जोशीला माहौल बना है, जिसमें जेल में बंद प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है. इस मौके पर मीसा भारती ने योगी के बिहार आने पर कहा कि बिहार में योगी का क्या काम ? जिस जाति को वे यूपी में गाली देते हैं उसी जाति के लिए वे नामांकन में आते हैं. वहीं नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने वाली बात पर कहा कि भरे सदन में भाजपा के नेता कांग्रेस के नेता को गाली ज़ब दिया गया तब नरेंद्र मोदी कहां थे. उन्होंने ये भी कहा कि सबकी मां मां होती है. मां के लिए कभी भी गलत शब्द नहीं निकालना चाहिए.

वहीं विधायक रीतलाल की बेटी ने भी हाथ जोड़कर सभी से अपने पिता को जिताने की अपील की.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--