BIHAR ELECTION 2025 : CPI ने 18वीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने बिहार विधानसभा चुनाव2025के पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरिश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. बी.के. बर्नवाल, राष्ट्रीय सचिव सामियुल हक, राष्ट्रीय सचिव व सांसद डॉ. सतीश कुमार, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सिंह, राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पाण्डे, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक प्रसाद, अमर प्रकाश नारायण, प्रभाष झा, सुगन्ध सिंह, संजय कुमार, सुरेन्द्र सौरभ, रवीन्द्र नाथ राय और गजानन पाटिल को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
इसके अलावा, ए.आई.वाई.एफ. के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार सौरभ, ए.आई.डब्ल्यू.एफ. की राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता देवी, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, संजय कुमार राय, बशीर (सुरसंड), सूर्यमणि पाण्डे (राजनगंज) तथा मोहिना बानो (शरीफ) और बिहार शरीफ से शिब कुमार यादव उर्फ सरदार जी भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.
पार्टी कार्यालय सचिव चंद्र भूषण वर्मा ने बताया कि पहले चरण की65 सीटों पर पार्टी सक्रिय रूप से चुनावी अभियानमेंजुटगईहै.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--