BIHAR ELECTION 2025 : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिमरी बख्तियारपुर में किया चुनावी सभा, बोले-जनता चाहती है बदलाव

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना : बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, एनडीए की ओर से जनसभाओं की रफ़्तार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

यह जनसभा एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित की गई थी. सभा स्थल पर उमड़ा अपार जनसैलाब यह साफ संकेत दे रहा था कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है.

अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार को नए मार्ग पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि वे एनडीए समर्थित एलजेपी (रामविलास) प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि सिमरी बख्तियारपुर के विकास का सपना साकार हो सके.

सभा में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,स्थानीय कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए. मंच से कई नेताओं ने क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं पर अपनी बात रखी.

जनसभा समाप्त होने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. जगह-जगह चिराग पासवान की जयकारे गूंजते रहे. यह जनसैलाब इस बात का स्पष्ट संकेत दे रहा था कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता इस बार बदलाव और विकास के पक्ष में एकजुट है.

अंकिता की रिपोर्ट--