BIHAR ELECTION 2025 : बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा-बांकीपुर के व्यवसायी संघों के लिए अगले 5 साल होगा स्वर्णिम काल
पटना : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने गुरुवार को कदमकुआं स्थित हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार में व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने बांकीपुर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर जनता से संवाद स्थापित किया.
अपने संबोधन में नितिन नवीन ने कहा कि“बिहार अब प्रगति के मार्ग पर है और बांकीपुर इसका जीता-जागता उदाहरण है.” उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियाँ साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को कैबिनेट से पास करवाया. नगर विकास मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत3000करोड़ रुपये की राशि को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाई गई. पथ निर्माण मंत्री बनने के बाद डबल डेकर पुल, मीठापुर पुल, मंदिरी नाला और बाकरगंज नाला जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूर्ण करवाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि बांकीपुर में वेंडिंग जोन, सामुदायिक भवन, पार्कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और जल निकासी प्रणाली जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारकर क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि ये सारे कार्य जनता के विश्वास और भाजपा सरकार की नीतियों के बल पर संभव हो पाए हैं.
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री शहरी विकास एवं आवास विभाग तोखन साहू जी, छत्तीसगढ़ के रायपुर से विधायक मोतीलाल साहू जी, नितिन अभिषेक, राजेश जैन, सौरभ जी समेत अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे.
इसके अतिरिक्त ठाकुरबाड़ी व्यवसाय संघ, कदमकुआं व्यवसाय संघ, दलदली व्यवसाय संघ से राजकुमार भोला जी एवं सुभाष जी, अग्रवाल समाज से गोटन अग्रवाल जी, तथा कॉस्मेटिक व्यापार संघ से महावीर सिंह, रणधीर सिंह और सुमित सिंह भी उपस्थित रहे.
वहीं सुबह नितिन नवीन ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पटना के चीना कोठी से उत्तरी मंदिरी होते हुए दक्षिणी मंदिरी लोदीपुर चौराहा तक पदयात्रा के रूप में की. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और क्षेत्र में पिछले पाँच वर्षों में हुए विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि“जनता के सहयोग और भाजपा सरकार की नीतियों के बल पर बांकीपुर ने विकास की नई परिभाषा गढ़ी है. यह केवल सड़कों और पुलों का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और आत्मनिर्भरता का निर्माण है.
विपक्ष पर प्रहार करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि“महागठबंधन द्वारा किए गए सारे वादे सिर्फ जुमले साबित हुए हैं. बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि वे केवल भ्रम फैलाने का काम करते हैं, जबकि भाजपा विकास के प्रति समर्पित होकर कार्य करती है.
अंत में उन्होंने कहा कि बिहार अब लालटेन युग से निकलकरLED युग में प्रवेश कर चुका है. जनता अब विकास चाहती है, न कि अंधकार में लौटने वाली राजनीति.