BIHAR ELECTION 2025 : बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों के फाइनल सूची को लेकर होगी बैठक
पटना : भारतीय जनता पार्टी की राजधानी पटना में बुधवार को चुनाव समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है. दिल्ली से भाजपा नेताओं के लौटने के बाद प्रदेश कार्यालय में 1.30 बजे बैठक होगी. उम्मीदवारों की फाइनल सूचीकोलेकरबैठक की संभावना है.
विधानसभा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की पटना में कोर ग्रुप की एक अहम बैठक होगी. दोपहर में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद बैठक शुरु होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि मौजूदा विधायकों में से कितनों के टिकट कटेंगे और कितने नये उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. बैठक में पाला बदलकर भाजपा के साथ आने वाले 4 विधायकों की सीटों पर भी विचार किया जाएगा. वहीं इस बैठक में एनडीए सीट शेयरिंग पर चर्चा और प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी. पिछले दो दिनों में प्रदेश नेताओं ने मंथन किया था जिसके बाद आज केन्द्रीय नेतृत्व के साथ उनकी ये अहम बैठक होगी. इससे पहले मंगलवार को चिराग़ पासवान से विनोद तावड़े और धर्मेन्द्र प्रधान नेमुलाक़ातकी थी.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--