BIHAR ELECTION 2025 : सीएम नीतीश कुमार ने दानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में किया चुनावी सभा
दानापुर: बिहार के दानापुर विधानसभा सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के इस दौर में सियासी हलचल तेज़ हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में दानापुर बस स्टैंड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.
सभा में नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती आरजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "पहले की सरकार में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि शाम होते ही लोग घरों में सिमट जाते थे,लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं." उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कई नए स्कूल खुलवाए हैंऔर बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2,58,000 शिक्षकों की भर्ती कराई गई है. साथ ही छात्रों को पोशाक की सुविधा भी दी जा रही है.
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा शुरू की गई,जिससे अब हर महीने औसतन 11,600 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं,जबकि पहले यहां नाम मात्र के मरीज आते थे. उन्होंने दावा किया कि इन कदमों से बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कहीं बेहतर हुई है.
दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--