बिहार चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती : चुनाव एब्जॉर्बर ने बॉर्डर सुरक्षा को लेकर किया समीक्षा बैठक, चुनाव से 48 घंटे पूर्व बॉर्डर होंगे सील
रक्सौल : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. ताकि असामाजिक तत्व सीमा पार से चुनाव में दखल न दे सके. इसी सिलसिले में बुधवार को चुनाव एब्जॉर्बर गुलजार वाणी, बिहार-झारखंड नारकोटिक्स ब्यूरो के महानिदेशक अभिषेक आनंद और एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया.
अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण करते हुए एसएसबी की 47वीं बटालियन के मुख्य कैम्प में बैठक की. बैठक में स्थानीय प्रशासन, एसएसबी व पुलिस अधिकारियों ने सीमा पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की. आब्जर्वर गुलजार वाणी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रक्सौल एवं नरकटिया विधानसभा एक्सपेंडिचर सेंसिटिव विधानसभा क्षेत्र में शामिल है. दोनों विधानसभा को चुनाव आयोग अलग से मॉनिटर कर रहा है.
इस क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा 9 नवंबर की सुबह,यानी मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी. इसका उद्देश्य यह है कि असामाजिक तत्व या राजनीतिक दल चुनाव के दौरान खुली सीमा का गलत फायदा न उठा सकें. हाल के दिनों में सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने कई बार भारतीय और नेपाली करेंसी जब्त की है.
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे देश से अवैध रुपये लाकर चुनाव में गलत उपयोग रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. नारकोटिक्स ब्यूरो के आईआरएस अधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि चुनाव से पूर्व कोई राजनीतिक पार्टी शराब या अन्य मादक पदार्थों का भंडारण न कर सके,इसके लिए सीमा पर लगातार गश्ती और छापेमारी की जा रही है. हाल के दिनों में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काफी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है. एसएसबी डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने बताया कि सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी 47वीं वाहिनी पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जवानों को दिन-रात गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैत्री पुल,सहदेवा,महदेवा,पनटोका और मुशहरवा जैसे रास्तों पर नेपाल से आने-जाने वालों की गहन जांच के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
रक्सौल से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट--