BIG NEWS : चतरा में अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बना 1.70 लाख रुपये लूटा, दुकान में लगाई आग
चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित कटैया पंचायत के घंघरी गांव में रविवार देर रात 2 हथियारबंद लुटेरों ने दुकानदार को बंधक बनाकर 1,70,000 रुपये लूटा और भागने से पहले उसकी दुकान में आग भी लगा दी. यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.
घटना के संबंध में भुक्तभोगी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि मैं लोहार कारीगर का काम करते हैं और कृषि उपकरण व अन्य औजार बेचते हैं. शनिवार रात अपनी दुकान में सोया हुआ था. तभी, रात के करीब 2 बजे दो हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुस गया. उन्होंने सबसे पहले अजय का मुंह और हाथ बांध दिया और भय दिखाकर तिजोरी की चाबी ले ली. लुटेरों ने तिजोरी में रखे 1,70,000 रुपये नकद लूट लिए. वहीं लूटपाट के बाद, उन्होंने दुकान में आग लगा दी और फरार हो गया. अजय विश्वकर्मा ने आशंका जताई है कि ये दो लुटेरे अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ और भी लोग थे जो बाहर पहरा दे रहे थे. घटना के वक्त अजय दुकान में ही सोए थे और बाहर रखे भारी सामानों की निगरानी भी कर रहे थे. घर में उनके माता-पिता और बच्चे मौजूद थे.
पारिवारिक अनबन और ससुराल पक्ष पर शक
इस घटना में एक नया मोड़ तब आया जब अजय विश्वकर्मा ने अपने ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर ससुराल पक्ष से उनका अनबन चल रहा था,और उनके साले ने उन्हें'समझा देने'की धमकी भी दी थी. अजय ने पुलिस को दिए अपने बयान में इस पारिवारिक विवाद का जिक्र किया है. घटना की जानकारी मिलते ही वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भुक्तभोगी से पूरी जानकारी ली और घटना स्थल का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी ने अजय विश्वकर्मा को ठोस कदम उठाने और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है. पुलिस अब सभी पहलुओं से इस लूट और आगजनी के मामले की जांच कर रही है,जिसमें पारिवारिक विवाद का एंगल भी शामिल है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट—