BIG NEWS : जयनगर अंचल निरीक्षक निगरानी के कब्जे में, 3 लाख घूस लेते गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big news

मधुबनी: बड़ी खबर बिहार केमधुबनी से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयनगर अंचल के अचल निरीक्षक, CIअजय मंडल को ₹3 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है.

मामले में निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि अजय मंडल के द्वारा एक व्यक्ति से दाखिल खारिज को लेकर 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसको लेकर निगरानी थाने में 32 / 025 मामला दर्ज किया गया था.

मामले के अनुसंधान में आरोप सही पाया गया. इसके बाद निगरानी ने अजय मंडल को शनिवार सुबह जयनगर थाना क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी में उसके किराए के आवास से ₹3 लाख रुपए नगद रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं निगरानी के डीएसपी सुजीत कुमार ने कहा कि दाखिल खारिज में 20 लख रुपए की रिश्वत की मांग अकेले अजय मंडल अपने लिए नहीं किया है. इस मामले के अनुसंधान में कई बड़ी मछलियों के नाम भी सामने आए हैं जो संदेह के घेरे में हैं. उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. निगरानी के इस कार्रवाई से जयनगर अनुमंडल सहित जिले के भ्रष्ट एवं रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.