BIG NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 वां रोजगार मेला, 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
big news

NEWS DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार कोदेश भर के45स्थानों पर18वें रोजगार मेले के तहत 61000 से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे. इस पहल के तहत अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी रोजगार मिल चुका है.राजधानी रांची की सेम्बो स्थित सीआरपीएफ केंद्र में भी सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को जॉब लेटर सौंपा.

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की क्रिएटर इकॉनमी बहुत तेजी से बढ़ रही है. इससे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है और इसी वजह से युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं बन रही है. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत विश्व की इकलौती बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसने एक दशक में अपनी जीडीपी दोगुनी की है. पहले के अपेक्षा अब ढ़ाई गुना से ज्यादा विदेशी निवेश भारत में आ रहा है और इसका सीधा लाभ युवाओं को रोजगार के रुप में मिल रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त युवाओं से कहा है कि पिछले 5 साल से 7 साल में जब भी उन्हें सरकारी दफ्तरों या व्यवस्था से परेशानी हुई हो, अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने कार्यकाल में ऐसी दिक्कतें किसी और को न झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार का हिस्सा बनकर हर कर्मचारी को अपने स्तर पर छोटे-छोटे सुधार सुनिश्चित करने होंगे.