BIG NEWS : नालंदा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का लगा आरोप
नालंदा : जिले के बिंद थाना क्षेत्र के निजी क्लीनिक में डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सोनम देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान आशा कार्यकर्ता सुधा देवी ने जबरन उन्हें एक निजी क्लीनिक में ले जाने का दबाव बनाया. परिजनों का आरोप है कि वे सोनम देवी को बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन आशा कार्यकर्ता ने गलत जानकारी देकर कमीशन के लालच में निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया. वहां डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई. शुरुआत में बच्चा स्वस्थ था, लेकिन कुछ देर बाद सोनम देवी की मौत हो गई. करीब आधे घंटे बाद नवजात बच्चे की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही निजी क्लीनिक के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए. इसके बाद मृतका के परिजनों ने मामले की सूचना बिंद थाना के पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में बिंद थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--