BIG NEWS : पाकुड़ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा
पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से है जहां मालीपाड़ा स्थित एक आम बगान में35वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि25नवंबर की शाम सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल टीम मौके पर पहुंची,पीड़िता को रेस्क्यू किया और एक आरोपी को वहीं से पकड़ कर लिया,मामला नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या298/2025दर्ज कर डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कुल सात आरोपियों—बाबुधन हाँसदा,गेनु हाँसदा,रामभीट्ठा मरांडी,फ्रांसिस हाँसदा,काली दास सोरेन,गड़ा मांझी और बाबुजी हेम्ब्रम—को गिरफ्तार किया. सभी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता कबूल की है. पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. एसपी द्विवेदी ने कहा कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.