BIG NEWS : बक्सा खोलते ही निकला अजगर, गांव में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
गिरिडीह :जिले के देवरी प्रखंड के जलखरियोडीह गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक काठ के बक्से खोलते ही उसमें से अजगर निकल आया. इससे देखने वालों के होश उड़ गए. गांव में यह चर्चा थी कि काठ के बक्से में शायद कोई कीमती सामान या खजाना हो,लेकिन जैसे ही बक्सा खुला,उसमें से अजगर निकल आया.
दरअसल, चकाई से ऑटो द्वारा घर लौट रही महिला के सामान के साथ गलती से एक कपड़े में लिपटा बक्सा भी उतर गया. घर पहुंचकर जब महिला ने बक्सा खोला तो भीतर अजगर देख वह घबरा गई. किसी तरह साहस जुटाकर उसने बक्सा बंद किया और गांव के तालाब के पास रख दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
देवरी के वनपाल नीरज पांडेय ने बताया कि अजगर शिशु अवस्था में था और उसका वजन लगभग 15 किलोग्राम था. इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में कौतूहल और दहशत का माहौल बना दिया.