BIG NEWS : जमशेदपुर में हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में आया झंडा, 6 लोग झुलसे, TMH में भर्ती

Edited By:  |
big news

जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां गोविंदपुर शारदा राम बजरंग अखाड़ा के विसर्जन जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में झंडा के आने से 6 लोग झुलस गये. घटना के बाद सभी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा के विसर्जन जुलुस में झंडा हाई टेंशन तार में सटने के कारण 6 व्यक्ति झुलस गये. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सभी लोगों का लाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. घायलों में विजय कुमार, शमी प्रसाद,संजय कुमार सिंह,प्रदीप वर्मा, दे विजय कुमार एवं एक बच्चा शामिल है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट ---