BIG NEWS : आचार संहित उल्लंघन मामले में BJP के महामंत्री पर केस दर्ज, केकेएम कॉलेज में बिना अनुमति उतारा गया हेलीकॉप्टर
जमुई : बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से है जहां आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल असम के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनुवाल को श्रेयसी सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए जमुई पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर को लैंड करने की अनुमति मिली थी. लेकिन अचानक उनकी हेलीकॉप्टर केकेएम कॉलेज में ही लैंड कराई गई. इसी को लेकर सीओ ने टाउन थाना में भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि जमुईमें शुक्रवार को श्रेयसी सिंह का नामांकन हुआ. श्रेयसी सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनुवाल का हेलीकाप्टर शुक्रवार को बिना अनुमति के ही केकेएम कॉलेज में उतार दिया गया. जेड प्लस सुरक्षा रहने के बावजूद बड़ी लापरवाही बरती गई है. मामले में अंचलाधिकारी ललिता कुमारी द्वारा शुक्रवार की रात8:00बजे टाउन थाना में भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह द्वारा श्रेयसी सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनुवाल के आने के लिए हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए अनुमति ली गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जमुई पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर को लैंड करने की अनुमति दी गई थी. केंद्रीय मंत्री को जेड प्लस सुरक्षा रहने की वजह से जमुई पुलिस लाइन में ही पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई थी.लेकिन अचानक हेलीकाप्टर का रुख जमुई पुलिस लाइन न जाकर केकेएम कॉलेज की तरफ मुड़ गई और केकेएम कॉलेज में ही लैंड कर गई. नतीजतन जिला व पुलिस प्रशासन के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. फौरन सुरक्षा व्यवस्था को केकेएम कॉलेज में तैनात की गई और केंद्रीय मंत्री को सुरक्षा के बीच नामांकन स्थल तक लाया गया.
अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि यह अचारसंहिता का उल्लंघन है. सारी सुरक्षा व्यवस्था अनुमति स्थल पुलिस लाइन में तैनात की गई थी. जिस वजह से अनुमति लेने वाले भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जमुई से सदानंद की रिपोर्ट--