BIG NEWS : गिरिडीह में शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में हादसा, 1 मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन
गिरिडीह:बड़ी खबरगिरिडीह से है जहां मुफस्सिल इलाके के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में मंगलवार को काम करने के दौरान गर्म पानी से भरे टैंक में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा करने लगे.
एक दुर्घटना हो गई,फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की एक हादसे में मौत हो गई,जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोश में आकर फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारउदनाबाद निवासी25वर्षीय मुकेश वर्मा उर्फ लालू रोज की तरह फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान मजदूर मुकेश वर्मा खौलते पानी से भरे टैंक में अचानक गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद साथी मजदूरों और फैक्ट्री प्रशासन ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को स्थायी नौकरी देने की मांग उठाई. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की. फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक परिवार के बीच वार्ता में बतौर मुआवजा 25 लाख और 50 हजार रुपए दाह संस्कार के लिए देने पर सहमति बनी.