BIG NEWS : मोतिहारी में निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 5 हजार रुपए घूस लेते दबोचा
मोतिहारी : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छौड़ादानो अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि छौड़ादानो अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार अपने क्षेत्र के किसान रामबाबू प्रसाद से परिमार्जन करने के लिए 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. इस बीच रामबाबू ने निगरानी को सूचना दिया और आज सोमवार को निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रुपए घूस लेते धर दबोचा है.
मामले में निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी जिससे 12 हजार रुपए घूस के तौर पर माँगा था लेकिन भुक्तभोगी गरीब था इसलिए 5 हजार रुपए देने को तैयार हुआ और आज रुपए लेते सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--