BIG NEWS : PLFI के पूर्व उग्रवादी संजय भगत हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने 6 आरोपियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
big news

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां थाना क्षेत्र के भक्सो हरा टोली के रहने वाले पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी संजय भगत की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त मृतक के चचेरे भाई और चचेरी बहन समेत आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भक्सो हरा टोली निवासी महादेव भगत के पुत्र और संजय भगत के चचेरा भाई बृजमोहन भगत,चचेरी बहन जयंती भगत,रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के चटवल निवासी फूलचंद महली के पुत्र राजू महली,चान्हो थाना क्षेत्र के पिपरा टोली निवासी गंदरु उरांव के पुत्र अमर उरांव,शनि उरांव के पुत्र एकलव्य उरांव,सोमरा उरांव के पुत्र कुशल उरांव के रूप में हुई है.

पुलिस ने अपराधी बृजमोहन भगत के पास से देसी पिस्तौल,मैगजीन एवं 4 जिंदा गोली बरामद किया है जबकि राजू महली के पास से देसी कट्ठा व एक गोली,वहीं अमर उरांव के पास से93500रुपए बरामद किया है. यह रुपए अपराधियों का बृजमोहन भगत द्वारा संजय भगत की हत्या को लेकर दिए गए थे.

मामले में एसपी ने बताया कि हत्या की इस घटना को जमीन विवाद में अंजाम दिया गया था. संजय और बृजमोहन और उसकी बहन के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे को धमकी दे रहे थे. इसी बीच संजय गायब हो गया था. संजय के अपहरण को लेकर लोहरदगा थाना में विगत 6 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. इसी बीच 7 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा स्थित एक पानी भरे पत्थर खदान में संजय भगत का शव बरामद किया गया जिससे स्पष्ट हुआ की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य को पत्थर के साथ बांधकर पानी में फेंक दिया गया था.