BIG NEWS : पटना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 8 कुख्यात अपराधियों को दबोचा
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                                
                                                            
                                                        Updated :11 Sep, 2025, 05:21 PM(IST)
                                                                पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहांपुलिस ने आपराधिक गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मामले में8कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पकड़े गये अपराधियों के पास से4देस कट्टा,दो देसी पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किये गये हैं. एसएसपी ने जानकारी दी है.आपराधिक गैंग15से40हजार तक में पिस्टल बेचता था. नालंदा और मुंगेर से हथियार मंगाते थे. डकैती की योजना बनातेहुएगिरफ्तार किया गया है.
पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--