BIG NEWS : सीवान पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा, लैपटॉप, टैबलेट समेत कई सामान बरामद

Edited By:  |
big news

सीवान : बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. साइबर अपराधियों के पास से लैप टॉप,दो टैबलेट,74100 नगद,26 एटीएम कार्ड,31 मोबाइल,31 चेकबुक,चार पासबुक,19 वाईफाई मशीन,एक वाइफाई राउटर,दो मोबाइल चार्जर,तीन इलेक्ट्रीक बोर्ड, मोटरसाइकल,दो यूपिआई स्कैनर,17 आधार कार्ड,दो पासपोर्ट,एक पैन कार्ड,दो पासपोर्ट,एक स्मार्ट कार्ड,एक बायोमैट्रिक मशीन,दो नोट बुक गेमिंग किए गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि ये सभी गेमिंग एप के माध्यम से लोगों से फोर्ड करते थे.

सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट--