BIG NEWS : सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, बिहार में आगनबाड़ी सेविका और सहायिका का बढ़ा मानदेय

Edited By:  |
big news

पटना:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनवाड़ी सेविका का मानदेय सात हज़ार से बढाकर नौ हज़ार और सहायिकाओं का मानदेय 4500 कर देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुए हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये एवं आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, नवंबर 2005 से सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 6 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है.

पटना से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट--