BIG NEWS : धनबाद में झारखंड का पहला 8 लेन सड़क अचानक धंसा, मची अफरा तफरी

Edited By:  |
big news

धनबाद : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के काको से गोल बिल्डिंग तक बना झारखंड का पहला 8 लेन सड़क अचानक धंसा गया है. तेतुलमारी से भूली के मध्य झारखंड मोड़ के समीप सड़क धंसा है. यह 8 लेन की सड़क वर्ल्ड बैंक के सहयोग से 622 करोड़ की लागत से बनी है. वैसे इससे जानमाल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

आपको बता दें कि8अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. उद्घाटन के एक महीना के अंदर ही सड़क धंस गया. सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. इससे पहले सड़क लगातार हुई बारिश के कारण तालाब जैसी बन गई थी.