बड़ी साजिश नाकाम.. : MUZAFFARPUR में मिला तीन TIME BOMB..जिला पुलिस के साथ केन्द्रीय एजेंसी जांच में जुटी..

MUZAFFARPUR:-बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है..यहां एक साथ तीन टाइम बम बरामद किया गया है.बम मिलने की सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं पुलिस बम को बरामद कर छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मोहल्ले के आबेदा हाईस्कूल के समीप विशेष पुलिस टीम ने तीन टाइम बम बरामद की है.मौके से यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले एक मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में लिया गया है.चार में से दो आरोपी आपस में मामा-भांजा हैं.यूपी का संदिग्ध आरोपी किराये के मकान में रहकर फेरी वाले का काम करता था।
बम बरामद होने और संदिग्ध को हिरासत में लेने की पुष्टि एसएसपी राकेश कुमार(SSP RAKESH KUMAR)ने की.एसएसपी के मुताबिक एक यूपी के और तीन स्थानीय हैं.इन सभी से जिला पुलिस के साथ साथ कई एजेंसियां गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
टाइम बम के यूपी कनेक्शन की पड़ताल एनआइए, एटीएस, आइबी, विशेष शाखा, सीआइडी और जिला पुलिस की अलग-अलग टीम कर रही है।गहन जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि टाइम बम कहां से लाया गया था और इस बम के जरिए किसे निशाना बनाया जाना था.
मुजफ्फरपुर से चंदन की रिपोर्ट--