BIG BREAKING : रांची से अपह्रत स्कूली छात्रा रामगढ़ से सकुशल बरामद, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने रांची से अपह्रत स्कूली छात्रा को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है.
रांची के डोरंडा बिसप स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची आइसा का बुधवार सुबह अपहरण हो गया था. घटना के बाद परिजन चुटिया थाना पहुंच कर पुलिस से घटना की शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि 5 वीं कक्षा की 10 साल की छात्रा आइसा टुक टुक रिक्शे में सवार होकर डोरंडा बिशप स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसे काले रंग की गाड़ियों में बैठाकर अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को रामगढ़ से बरामद कर लिया है.
पुलिस के डर से अपराधी लड़की को सड़क पर फेंक कर भाग गए. पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है. रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने लड़की की बरामदगी की पुष्टि की है. लड़की की बरामदगी में मांडू थाना प्रभारी सदानंद की बहादुरी देखने को मिली.
मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची पुलिस से लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पूरी रामगढ़ पुलिस सड़क पर निगरानी कर रही थी. इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से भागती हुई दिखाई दी. मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे. इसी बीच कार भागते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों पर टक्कर भी मारी. लेकिन अपराधी नहीं रुके. इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा.
इसी दौरान उन्होंने कार की पिछली सीट पर छात्रा को देखा,जिसे अपराधियों ने बंधक बना रखा था. जिसके बाद थाना प्रभारी ने छात्रा को गोली लगने के डर से गोली नहीं चलाई. हालांकि,उनकी पिस्तौल और बाकी पुलिस के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया.
एसपी ने बताया कि छात्रा बिल्कुल सुरक्षित है. पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है. हजारीबाग पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधी मास्क पहने हुए थे. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.