BIG BREAKING : चतरा में 3 बच्चियां नदी में बही, 2 की बची जान, 1 लापता

Edited By:  |
big breaking

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां जंगली फुटका लेकर लौट रही 3 बच्चियां उफनती नदी की तेज धार में बही. घटना के बाद 2 बच्चियों ने नदी के छोर पर स्थित झाड़ी को पकड़कर जान बचाई. वहीं एक बच्ची अभी लापता बताये जा रहे हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के चुंदरू-बड़की नदी की घटना है.‌ घटना के बाद मौके पर टंडवा थाना की पुलिस की पहुंची है. एनटीपीसी के गोताखोरों की टीम लापता बच्ची की खोजबीन का प्रयास कर रही है.