BIG BREAKING : चाईबासा में हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत, एक सप्ताह में 19 लोगों की गई जान
Edited By:
|
Updated :09 Jan, 2026, 01:55 PM(IST)
चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां मझगांव प्रखंड के झारखंड-ओड़िशा सीमा स्थित बेनीसागर में जंगली हाथियों ने 2 व्यक्ति को पटक कर मार दिया. घटना से इलाके में दहशत है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि मझगांव प्रखंड के बेनीसागर में हाथी ने 2 लोगों को पटक कर मार डाला. मरनेवालों में बेनीसागर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और नाबालिग बच्चा शामिल है. हाथी मारने के बाद बच्चा के शव के पास ही खड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और मझगांव थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में हाथी के हमले से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--