BIG BREAKING : राजधानी रांची में बाइकसवार अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति से लूटा 1.13 लाख रुपये
रांची: बड़ी खबरराजधानी रांची से है जहां बाइकसवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहे बुजुर्ग व्यक्ति से लालपुर थाना के सामने1.13लाख रूपये छिनकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
राजधानी में बाइकसवार अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. रांची के लालपुर थाना के ठीक सामने बैंक से पैसा निकाल कर वापस लौट रहे बुजुर्ग से बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की. भुक्तभोगी बुजुर्ग ने बताया कि वह कोकर स्थित बैंक आफ इंडिया से अपनी पत्नी के आंखों के इलाज के लिए1.13लाख रूपये निकाल कर ऑटो से लालपुर चौक की ओर से थाना की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बाइकसवार दो अपराधियों ने पैसों से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गया. चुकि वारदात थाना के ठीक सामने घटी थी इसलिए पीड़ित व्यक्ति दौड़कर थाने पहुंचे.जब तक पुलिस वाले उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक बाइकसवार अपराधी रफू चक्कर हो गया.
सीसीटीवी में हुई पहचान
मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पारस राणा मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित व्यक्ति बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे थे. उसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ने आरोपियों की पहचान की है. इसके आधार पर उसके धर पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.
चेकिंग बन्द होते ही वारदात को दिया अंजाम
बाइक सवार अपराधियों के द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने से आधा घण्टे पहले तक पुलिस के द्वारा लालपुर चौक के आसपास गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन जैसे ही यह अभियान बंद हुआ अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए थाना गेट के सामने ही छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--