BIG BREAKING : रांची के बेड़ो में अपराधियों ने जुआ खेल रहे युवक की गोली मार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहांबेड़ो थाना क्षेत्र के मुड़ामु गांव स्थित अखड़ा में सोमवार दे रात अज्ञात अपराधियों ने जुआ खेल रहे युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी है. सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में मृतक के पिता फगुवा उरांव ने बताया कि दीपावली की रात गांव के ही अखड़ा में जुआ खेल रहे थे. तभी रात लगभग 2 बजे एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लहराते आया और सटा कर दना-दन कई राउंड गोली चलाया जिससे घटना स्थल पर ही सोमा उरांव की मौत गई. गोली चलते ही अखाड़ा में जुआ खेल रहे सभी लोग भाग खड़े हुए. इधर सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक कुमार राम पुलिस निरीक्षक उत्तम कुमार उपाध्याय,थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव,पुलिस पदाधिकारी व फोरेस्सीस जांच टीम के साथ साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

वहीं सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक पूर्व में हत्या के मामले में दो बार जेल जा चुका है. एक वर्ष पूर्व जेल से छूटने के बाद वह अपने गांव में रह रहा था. घटना को लेकर पुलिस परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले ली है. वहीं पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही हत्या के कारणों की जांच के लिए गहन छानबीन कर रही है.